Ads

मैं आज जीवन दर्शन लाइफ के इस भाग में जीवन के उस पहलु पर प्रकाश डाल रहा हूँ जिसमें हम अपने तय किये हुए लक्ष्यों को प्राप्त करने में असफल क्यों होते हैं | अपने विचार रखूं उससे पहले प्रासंगिक ही होगा  कि हम सफलता को हम अपने लिए किस परिप्रेक्ष में देखते हैं को समझ लें   तदुपरांत ही हम इस अति गंभीर विषय को समझ सकने में समर्थ  हो सकेंगे :-

अगर हम सफलता के लिए आधार स्वरुप समाज में व्याप्त किसी भी उत्कर्ष स्थिति चाहें सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, धार्मिक तथा आध्यत्मिक इत्यादि जीवन में दुर्लभ ऐशो आराम और प्रसिद्धि को देखकर तय करें तो यह सत प्रतिसत संभव नहीं है कि हम अपने द्वारा तय किये हुए लक्ष्य को प्राप्त कर सकें, लेकिन यह सत - प्रतिसत संभव है अगर हम अपना लक्ष्य अपने मूल स्वाभाव तथा प्रकृति को देखते हुए तय करते हुए वांछित प्रयास करें |  
         
जिस प्रकार एक बीज में एक मुकम्मल वृक्ष का आधार छिपा होता है उसी प्रकार हमारे जीवन में तय लक्ष्यों में सफलता को पाने का आधार हमारे अन्तःस्थल में छिपा होता है | 

 इस बात से भी हम भली प्रकार से परिचित हैं कि प्रत्येक मनुष्य का जन्म किसी भिन्न गृह नक्षत्रों की दशा में होने पर उसका स्वाभाव और उसकी मानसिक तथा शारीरिक क्षमताएं अन्य व्यक्तियों से भिन्न होती हैं, अतः प्रत्येक मनुष्य के लिए के लिए तय लक्ष्य उसके अन्तःस्थल द्वारा द्वारा ही तय हो तभी सफलता के लिए उसका आधार वास्तविक होगा | 

उपरोक्त सभी तथ्यों पर विचार करने पर हमें एक ही शाश्वत तथ्य दिखता है कि हमारे जीवन में सफलता का वास्तविक आधार हमारा अन्तःस्थल ही है और अगर हमने समाज से प्रेरित हो तय लक्ष्य  में सफलता प्राप्त भी कर ली तो यहाँ हमारे असंतुष्ट होने के बीज भी विध्यमान होंगे जिसके अंकुरित होने पर हमारा सफलता का आधार मृगमरीचका के समान ही होगा | 





जीवन दर्शन लाइफ के अंतर्गत जीवन के अन्य प्रेरणात्मक अनभवों से अवगत होने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :-







 

  The real basis of success in our life


Today, in this part of Jeevan Darshan Life, I am throwing light on the aspect of life in which we fail to achieve the goals we have set. Before I give my views, it will be relevant that we understand the perspective of success for which we see ourselves, only then we will be able to understand this very serious subject: -

If we decide any outstanding condition prevailing in the society as a basis for success, social, political, economic, religious and spiritual etc., by looking at the rare possessions in life, comfort and fame, then it is not possible that we are determined by ourselves We can achieve the goal, but this reality is possible if we try our desired goal by looking at our basic nature and nature.

Just as the basis of a complete tree is hidden in a seed, similarly the basis of success in the goals set in our life is hidden in our inner space.

We are also well aware of the fact that every person is born in a different house constellation, his nature and his mental and physical abilities are different from other persons, so the goal set for every human being is in his / her inner space. Only if it is decided by it, its basis for success will be real.

After considering all the above facts, we see the same eternal fact that the real basis of success in our life is our in-house and if we have succeeded in the goal set by being inspired by the society, then also the seeds of our dissatisfaction. The seeds will be sprouted, after which the basis of our success will be the same as that of mrigamrichaka.








To get acquainted with other priceless pearls related to Jeevan Darshan, click the link given below: -

jeevandarshan




1 comments:

 
JEEVAN DARSHAN © 2013. All Rights Reserved. Powered by Blogger
Top