हमारे जीवन में हमारी खुशिओं का प्रवेश मार्ग (The gateway to our happiness in our lives)
हमारे जीवन में हमारी खुशिओं का प्रवेश मार्ग
मैं जीवन दर्शन लाइफ के इस भाग में मनुष्य जीवन चक्र के दौरान मनुष्य की शाश्वत खुशियों के आगमन के आधाररूपी ऐसे तथ्य पर प्रकाश डाल रहा हूँ, जिसको व्यवहार में लाने पर हम अपनी खुशियों को नित्यता दे सकते हैं |
सर्वप्रथम यह अपरिहार्य होगा कि हम ख़ुशी के विषय में अवगत हों | हमारे जीवन सफर में ख़ुशी हमारी एक ऐसी भावदशा है, जहाँ पर हम बाह्य किसी वस्तु विशेष या अपने इर्द गिर्द के वातावरण के साथ अपने अंदर एक स्वीकारोक्ति की दशा में होते है | यहाँ पर में खुशी के उस अलौकिक भाव के विषय में लिख रहा हूँ जो आज समाज में लगभग लुप्त हो चूका है | आज हमारे लिए खुशी से आशय केवल अपनी भौतिक इंद्रियों की मांग का पूरा होने से हैं |
आप सभी मेरी इस बात से सहमत होंगे कि आज हम जिस समाज में जीवन -निर्वाह कर रहे हैं उसमें हम लगभग हम अपनी पहचान को पाने से दूर होते जा रहे हैं | हम अपने जीवन में जो भी विचार निर्धारित करते हैं उसमें अपने मूल स्वाभाव को महत्व देने की बजाय हम समाज में व्याप्त चकाचौंध को ही अपने हर फैसले के लिए समुचित महत्व देते हैं, जो एक मात्र कारण भी है कि आज मनुष्य की गति पतनोमुखी हो चुकी है |
हम अपना आत्मनिरीक्षण कर तथा अपने मूल स्वाभाव के अनुरूप अपना हर मार्ग तय कर, अपने जीवन में स्थायी खुशियों के अनुभव तक पहुँच सकते हैं और यह मनुष्य जीवन में एक ऐसे प्रकाश के आगमन का कारण बनेगा जिस की रोशनी में मनुष्य अपनी हर उलझन, हर समस्या और कार्य के कारण को स्पष्ट ही देख सकने में समर्थ हो सकेगा |
जीवन के असंख्य अनुभवों से अवगत होने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
The gateway to our happiness in our lives
In this part of life philosophy, I am throwing light on such a fact as the basis of the arrival of eternal happiness of human beings during the human life cycle, which we can give our happiness in practice.
You all will agree with me that in the society we live in today, we are almost getting away from finding our identity. Instead of giving importance to our basic nature in whatever thoughts we set in our lives, we give due importance to the glare prevailing in the society for our every decision, which is also the only reason that today the pace of man has become degraded.
We can reach the experience of permanent happiness in our life by introspecting ourselves and deciding our every path according to our original nature, and this will be the reason for the arrival of such a light in human life, in whose light human beings face their every confusion, every problem. Will be able to clearly see the cause of the problem and the work.
In the light of the above facts, it is self-evident that if we base our nature and our vision for our decisions during our subsistence, then the happiness we feel during this time should be in our nature. Will prove to be the door to our lasting happiness in life.
Click on the link below to be aware of myriad life experiences
JEEVAN DARSHAN LIFE
Very gud sir nice
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteExceelent
DeleteNice thoughts Manoj ji
DeleteFantastic sir ji
DeleteGood Manoj ji
ReplyDeleteSir, I am very grateful to your kind appreciations to my blog.
ReplyDeleteBahut khub
ReplyDelete