धन व् ऐशवर्य को प्राप्त करने का एकमात्र उपाय


 भगवान  बिष्णु जी की इस फोटो में छिपे  सन्देश को समझने का प्रयास तथा उसका उल्लेख करना आज हमारे लिए प्रासंगिक होगा | इस फोटो में हम देवी लक्ष्मी जी को भगवान बिष्णु जी के चरणों के समीप विराजमान देख रहे हैं,  हम लक्ष्मी जी को धन तथा अतुलनीय  ऐष्वर्य के प्रतीक के रूप जानते हैं | 

इस फोटो को देखने से कुछ इस तरह का भी सन्देश मिलता है कि धन  तथा ऐष्वर्य का स्वामी वह व्यक्ति है जिसमें  भयंकर बिषधरी शेषनाग की शैया पर बिना किसी भय तथा डर के आसीन हो सकने का गुण हो | 

 अगर हम उपर्युक्त फोटो के सन्देश को अपने जीवन के साथ जोड़कर देखें तो हमें अपनी इंद्रियों से प्रेरित  भावनाओं के प्रभाव से तटस्थ होना होगा अर्थात लालच ,छल ,कपट, ईर्ष्या ,द्वेष आदि के प्रभाव को अपने ऊपर कम  करना होगा तभी हम अतुलनीय धन तथा ऐष्वर्य के स्वामी बन सकेंगे |       

 


The only way to achieve wealth and prosperity

Trying to understand the message hidden in this photo of Lord Bishnu Ji and mentioning it will be relevant for us today. In this photo, we see Goddess Lakshmi seated near the feet of Lord Bishnu, we know Lakshmi as a symbol of wealth and incomparable opulence.

Seeing this photo also gives some such message that the lord of wealth and opulence is a person who has the quality of being able to sit on the bed of the fierce Bishadhari Sheshnag ( Dangerous and Poisonous Big Snake ) without any fear. This mention is like that lotus flower blooms in mud, but there is no sign of mud in its beaut

If we combine the message of the above photo with our life, then we have to be neutral with the influence of our senses-induced emotions, that is, we will have to reduce the effect of greed, deceit, fraud, jealousy, malice etc. only then we will have incomparable wealth and You will be able to become the masters of opulence.












Comments

Post a Comment

Read Our Best Content

क्या हमारे देश की राजनीति पतनोमुखी हो चुकी है

कोरोना महामारी के प्राणघातक हमले से अपने तथा अपने परिजनों की स्वयं सुरक्षा करें (Protect yourself and your family from the fatal attacks of the corona epidemic)

सामाजिक परिवेश में वैराग्य की उपयोगिता

अवचेतन मन है, हमारे उज्जवल भविष्य का आधार

पाब्लो और ब्रूनो के जीवन दर्शन में निहित अमूल्य विचार पर एक दृष्टांत

जीवन का शाश्वत तत्व और इसको प्राप्त करने का मार्ग

वर्तमान समय में श्रीमद्भगवत्गीता के कर्मयोग सिद्धांत की उपयोगिता (The utility of the Karmayoga principle of Srimad Bhagavat Gita in the present day)

हमारे जीवन में सफलता का वास्तविक आधार The real basis of success in our life

प्रत्येक व्यक्ति शरीररूपी भौतिक रथ पर सवार है (Everyone rides a physical chariot )