हमारे जीवन में त्योहारों का महत्त्व, प्रथम भाग

 आज हमारे जीवन में त्योहारों का महत्त्व  इतना हो गया  है जितना साँस लेने का महत्त्व फरक इतना है साँस लिए बिना हम एक समय तक ही जीवित रह सकते जो हम अच्छी तरह समझते है परन्तु त्योहारों के बिना हम जीवित तो रह सकते हैं परन्तु यह जीवन कुछ ऐसा ही है जिसमें हमारी जीवन ऊर्जा लगातार घट रही है और शायद ही हम इसे सत -प्रतिसत समझ सकें | 

लगभग आज हम त्योहारों में अन्तर्निहित संदेशों को अंगीकार करने में असमर्थ हैं क्योंकि आज हमारी समूल मानसिकता त्यौहार को मूल रूप में मनाने की वजाय हम ढोंग तथा श्रेष्ठता  प्रदर्शित करने के चलते त्यौहार को भी अपने सामाजिक रूतबे को बढ़ाने के प्रतीक के रूप में ही देखते हुए केवल  बाहरी रूप में ही मनाते है | यह मानसिकता हमारे स्वाभाव में एक ऐसे बीज का बीजारोपण करेगी जिसके उपरांत हम दोहरी जिंदगी जीने को बाध्य होंगे, जिसमें हमारे स्वाभाव में द्वन्द , बहरुपियापन, अशांति तथा जीवन के प्रति नकारात्मक नजरिया आदि जैसे जीवन मूल्यों की प्रधानता होगी  | 

वास्तव में त्यौहार हमारे जीवन में एक ऐसे द्वार के रूप में है जिसके द्वारा हम अपने जीवन की सभी निराशाएँ, जटिलताएँ तथा बहरुपियापन आदि से मुक्त होते हैं और हम एक आशावादी, सरल तथा स्वाभाविक जीवन जीने में समर्थ होते हैं |   

उपरोक्त उल्लेख से यही सन्देश निकलता है कि त्यौहार हमारे जीवन को  हर्षोउल्लास से  परिपूर्ण , जीवन के प्रति सकारात्मक नजरिया तथा एक ऐसे उत्कृष्ट जीवन के रूप में रूपान्तरित करतें हैं जो सर्वदा समाज के लिए एक प्रकाशस्तम्भ के सामान  होगा |  





Importance of festivals in our life, first part

Today, the importance of festivals has become so much in our lives, the importance of winning is so different that we can live for a time without breathing, which we understand well but we can live without festivals but this life is something It is the same in which our life energy is continuously decreasing and hardly we can understand it as true.

Almost today we are unable to accept the underlying messages in the festivals because today our whole mindset is to celebrate the festival in the original way, we pretend and display the superiority, seeing the festival as a symbol of increasing our social status. Celebrate only in external form.This mindset will plant a seed in our nature after which we will be obliged to live a double life, in which our values ​​will be dominated by life values ​​like duality, externalities, unrest and negative attitude towards life etc.

In fact, the festival is as a gateway in our life, through which we are free from all the disappointments, complications and externalities of our life and we are able to live an optimistic, simple and natural life.

This message comes from the above mention that the festival transforms our life into a full of joy, a positive attitude towards life and an excellent life which will always be a light for society.



Comments

Post a Comment

Read Our Best Content

क्या हमारे देश की राजनीति पतनोमुखी हो चुकी है

कोरोना महामारी के प्राणघातक हमले से अपने तथा अपने परिजनों की स्वयं सुरक्षा करें (Protect yourself and your family from the fatal attacks of the corona epidemic)

सामाजिक परिवेश में वैराग्य की उपयोगिता

अवचेतन मन है, हमारे उज्जवल भविष्य का आधार

पाब्लो और ब्रूनो के जीवन दर्शन में निहित अमूल्य विचार पर एक दृष्टांत

जीवन का शाश्वत तत्व और इसको प्राप्त करने का मार्ग

वर्तमान समय में श्रीमद्भगवत्गीता के कर्मयोग सिद्धांत की उपयोगिता (The utility of the Karmayoga principle of Srimad Bhagavat Gita in the present day)

हमारे जीवन में सफलता का वास्तविक आधार The real basis of success in our life

प्रत्येक व्यक्ति शरीररूपी भौतिक रथ पर सवार है (Everyone rides a physical chariot )