हमारे जीवन में त्योहारों का महत्त्व, द्वितीय भाग
त्यौहार हमारे जीवन में एक ऐसा उत्सव है जब हम अपनी भौतिक चेतना से आध्यात्मिक चेतना की ओर उन्मुख होते हैं, यहाँ हम केवल अपने सामाजिक जीवन में गतिशील आचार विचार की ही बात नहीं करते बल्कि त्यौहार में अंतर्निहित मूल भावना को अपने मानवीय संबंधों के बीच आचरण में उतारने का प्रयास करते हैं इस प्रकार हम अपनी पहचान को जानने के अधिक करीब होते हैं | यह कुछ ऐसा ही है जैसे सूर्योदय के उपरांत पृथ्वी अंधकारमय वातावरण से प्रकाशमय वातावरण में रूपांतरित हो जाती है और हम पृथ्वी पर सभी कुछ स्पष्ट रूप में देख सकने में समर्थ हो जाते हैं | उत्सव भी इसके ही समांनांतर हमारे जीवन को इस प्रकार प्रकाशित करते हैं कि हम अपने जीवन को स्पष्ट रूप में देख सकने समर्थ हो जाते हैं |
उपरोक्त कथन को अगर हम समझे तो यह अवस्था हमारी अपने से आत्मसाक्षत्कार होने के करीब पहुँचने की है और अपने इस मूल स्वाभाव से निर्देशित हमारा आचरण हमारे स्वभावानुकूल ही होगा |
हमारा ध्येय मुख्यतः इस बात पर केंद्रित है कि त्योहरों द्वारा मूलतः हमारे अंतःकरण में उत्सव घटित हो केवल यह उत्सव बाहरी आयोजन मात्र ही बन कर ना रह जाए | यह तभी संभव् सकेगा जब हम त्यौहार में अन्तर्निहित सन्देश को अंगीकार करते हुए उसका आयोजन करें |
Importance of festivals in our life, second part
Festivals are such a celebration in our life when we are oriented from our physical consciousness towards spiritual consciousness, here we do not only talk about the dynamic ethos idea in our social life but also conduct the underlying spirit in the festival among our human relationships We try to take off in this way, thus we are closer to knowing our identity. It is like that after sunrise, the earth transforms from dark environment to light environment and we are able to see everything clearly on earth. Celebrations also illuminate our lives in such a way that we are able to see our life clearly.
If we understand the above statement, then this stage is our own self-realization, our behavior guided by our basic nature will be our nature.
Our mission is mainly focused on the fact that the festival should have a celebration in our conscience, only this festival should not become an external event. This will be possible only when we adopt the message contained in the festival and organize it.
Nice
ReplyDeleteThis will be possible only when we adopt the message contained in the festival and organize
ReplyDeleteSo nic
ReplyDeleteNce
ReplyDelete