समाज में मानवीय संम्बंधों के बीच बढ़ते अविस्वाश और टूटते रिश्तों को रोकने का एक मात्र उपाय
मेरा यह लेख समर्पित है मेरे मित्र अमित जी को, जिनकी प्रेरणां से मैं इस विषय पर प्रकाश डाल रहा हूँ, आज हमारे पारिवारिक तथा सामाजिक संबंधों के टूटने तथा बढ़ती दूरियों के लिए मूलतः हमारी जीवन के प्रति हमारी दृष्टि अर्थात हमारे जीवन मूल्य जिम्मेवार है। अधिकतर हम आज व्यक्ति को उसके आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक तथा धार्मिक इत्यादि जीवन में उसकी उपलब्धियों तथा ख्याति के आधार पर उसका मूल्यांकन करते हैं और इसी के आधार पर ही उसके साथ अपने संबंधों को रखते हैं |
अधिकतर आज हमारे पारिवारिक तथा सामाजिक संबंधों के प्रति हमारा जीवन दृष्टिकोण सर्वप्रथम स्वयं का स्वार्थसिद्ध करना है | मानवीय संबंधों का आधार जब भी स्वयं का स्वार्थसिद्ध करना मूल रूप से होगा तो स्वार्थसिद्धी के उपरांत भी वह सम्बन्घ निरंतर रहेगा इसकी कम ही सम्भावना है, इसको हम इस प्रकार भी कह सकते हैं कि हम केवल अपने मतलब के लिए ही सम्बन्ध रखते हैं जो मतलब निकल जाने पर भी चलता रहे, इसकी सम्भावना नहीं के बराबर ही होती है |
अगर हम जीवन के शास्वत तत्व के आधार पर उपरोक्त तथ्यों का विस्लेषण करें तो हम समझ सकेंगे कि समाज में मनुष्यों के बीच जो फरक है वह केवल भौतिक दृष्टी से देखने पर है आध्यात्मिक दृष्टी से मनुष्यों में कोई फरक नही है, अर्थात सब मनुष्यों में एक ही चेतना का विस्तार है जो नित्य है, और हमें जीवन के इस सत्य को ध्यान में रखकर अपने मानवीय संबंधों को निभाना होगा।
अंततः निष्कर्ष यही निकलता है कि अगर हमारे पारिवारिक तथा सामाजिक संबंधों का आधार निष्वार्थ प्रेम तथा मानवमात्र का कल्याण होगा तभी हम आज अपने मानवीय संबंधों में बढ़ते अलगाव से उपजे अविस्वाश और टूटते रिश्तों को रोक सकते हैं और समाज के सामने एक आदर्श रख सकते हैं |
The only way to stop the growing mistrust and breaking relationships between human relations in society
This article of mine is dedicated to my friend Amit ji, with whose inspiration I am throwing light on this subject, today our vision of our life i.e. our life values is responsible for the breakdown and growing distance of our family and social relations. Most of the time, we evaluate a person on the basis of his achievements and fame in his economic, social, political and religious life, and on this basis, we keep our relations with him.
Most of the time, our life attitude towards our family and social relations is to be self-first. Whenever the basis of human relations is to be self-centered, it is unlikely that the relationship will remain constant even after self-determination, we can also say that we are concerned only for our meaning which means It goes on even when it is out, it is unlikely.
If we analyze the above facts on the basis of the eternal element of life, then we will be able to understand that the difference between humans in society is only from the physical point of view, there is no difference in humans from the spiritual point of view, that is, there is one among all humans. It is the expansion of consciousness that is continual, and we have to maintain our human relationships keeping this truth of life in mind.
Ultimately the conclusion is that if our family and social relations will be the basis of selfless love and the welfare of mankind, then only today we can stop the growing mistrust and broken relationships arising from the increasing separation in our human relations and keep a model in front of society.
👏🏻
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteGood sir
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteWell Said 👍
ReplyDeleteNice
ReplyDelete