आदर्श समाज की नींव

 हम आज  अपने  जीवन -निर्वाह के लगभग  उत्कृष्तम स्तर पर तो  हैं परन्तु  इस अवस्था के साथ अपने जीवन -मूल्यों को उत्कृष्ट नहीं रख पाए हैं, जिसके फलस्वरूप हम समाज को पतनोमुखी देख रहें हैं | 

हम आज समाज में बच्चों को अक्सर, धूम्रपान,  मधपान, जुआ, समाज विरोधी कामों, शिक्षा से विमुख जैसे ही कई कामों मे लिप्त देखते हैं। इस परिस्थिति को देखते हुए हम समझ सकते हैं कि हमारे समाज का भविष्य कैसा होगा । 
मुझे  अपने बचपन की एक  स्मृति याद आती कि पड़ोस में अगर कोई बच्चा कोई भी ऐसा काम करता हो  जिससे उसके शरीर व् समय का नुकसान  हो तो ऐसे समय में अगर आस- पास कोई व्यक्ति हो तो वह उस बच्चे को उस काम को करने से  मना करता था और वह बच्चा भी  उनकी बात को आदर से मानता था, यह दोनों बात ही आज हमें लगभग नहीं दिखती  | इस  कथन में हम  एक प्रकार  के सामाजिक दायित्व को देखते हैं , और आज हम अपने बच्चों के उत्कृष्टम भविष्य के लिए लगभग सत -प्रतिशत जिम्मेदार हैं | 
मेरा इस कथन को व्यक्त  करने का उद्देश्य  इतना है कि  हम  अपने बच्चों के साथ साथ समाज मे अन्य बच्चों के प्रति भी अपने सामाजिक दायित्व को समझें, तभी हम एक आदर्श समाज की नींव रख  पाएंगे | 










Foundation of ideal society

Today, we are almost at the highest level of our life-preservation, but with this stage we have not been able to keep our values ​​of life excellent, due to which we are looking at the downfall of society.
Today, we often see children in society indulging in various activities like smoking, drinking, gambling, anti-social activities, education. Looking at this situation, we can understand what the future of our society will be like.
I have a memory of my childhood that if a child in the neighborhood does any work that causes loss of body and time, then in such a time if there is someone nearby, then he refuses that child to do that work He used to do this and that child also used to respect his words with respect, we do not see these two things almost today. In this statement, we see a kind of social responsibility, and today we are almost true-percent responsible for the excellent future of our children.
My purpose in expressing this statement is that we understand our social responsibility towards our children as well as other children in society, only then we will be able to lay the foundation of an ideal society.










Comments

Post a Comment

Read Our Best Content

क्या हमारे देश की राजनीति पतनोमुखी हो चुकी है

कोरोना महामारी के प्राणघातक हमले से अपने तथा अपने परिजनों की स्वयं सुरक्षा करें (Protect yourself and your family from the fatal attacks of the corona epidemic)

सामाजिक परिवेश में वैराग्य की उपयोगिता

अवचेतन मन है, हमारे उज्जवल भविष्य का आधार

पाब्लो और ब्रूनो के जीवन दर्शन में निहित अमूल्य विचार पर एक दृष्टांत

जीवन का शाश्वत तत्व और इसको प्राप्त करने का मार्ग

वर्तमान समय में श्रीमद्भगवत्गीता के कर्मयोग सिद्धांत की उपयोगिता (The utility of the Karmayoga principle of Srimad Bhagavat Gita in the present day)

हमारे जीवन में सफलता का वास्तविक आधार The real basis of success in our life

प्रत्येक व्यक्ति शरीररूपी भौतिक रथ पर सवार है (Everyone rides a physical chariot )