मनुष्य की जीवन यात्रा का सर्वश्रेष्ठ पड़ाव
वर्तमान में व्यक्ति अपनी सभ्यता परिवर्तन के जिस पड़ाव पर है, उस अवस्था में हम व्यक्ति को उसके अपने विकास या पतन, किस रूप में देखते हैं को समझना महत्वपूर्ण होगा |
आज समाज में लगभग प्रत्येक व्यक्ति हर वो भौतिक सम्पदा प्राप्त करना चाहता है जो उसके पास नहीं है और है तो उसे और अधिक पाने का प्रयास करता है, यह व्यक्ति का स्वाभाविक गुंण तथा उसकी सर्जनशीलता का जीवंत रूप है | परन्तु महत्वपूर्ण यह है कि व्यक्ति भौतिक सम्पदा को किस कीमत पर प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है |
आज समाज के प्रत्येक पहलु जैसे सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, धार्मिक तथा पत्रकारिता इत्यादि के अंतर्गत अधिकतर व्यक्ति के गतशील होने का मूल लक्ष्य अपनी इच्छाओं को पूरा करना है, यहाँ तक तो हम व्यक्ति के स्वाभाविक गुण को ही देखते हैं परन्तु व्यक्ति जब अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए किसी दुसरे व्यक्ति या अनगिनत व्यक्तिओं की इच्छओं के विरुद्ध और कभी - कभी तो उनको समाप्त करने से भी नहीं चुकता, को देखतें हैं तो हम व्यक्ति के इस रूप को क्या कहेंगे ? विकासशील या पतनशील |
जीवन के शास्वत सत्य से हम अवगत हैं मनुष्यों में भेद केवल भौतिक स्तर पर है परन्तु आध्यात्मिक दृष्टि से कोई भेद नहीं है | सर्वत्र मानव में हम एक ही चेतना का विस्तार देखते हैं | मनुष्यों में यह भेद उसके लालच, ईर्ष्या, स्वार्थी स्वाभाव, श्रेष्ठता, मोह तथा असत्यनिष्ट इत्यादि जैसे भावों के कारण है | अधिकतर आज हमारे जीवन -मूल्यों का ध्येय भौतिक सम्पदा को प्राप्त करने से है न कि अपने जीवन को मनुष्य जीवन का एक सर्वश्रेष्ठ रूप प्रस्तुत करना |
अंततः आप मेरी इस बात से सहमत होंगे कि जब मनुष्य अपने अनुभव द्वारा एक ही चेतना का विस्तार सब मनुष्यों में देखता है तथा कोई भेद है भी तो वह केवल मनुष्य में भौतिक स्तर पर है अन्यथा आध्यात्मिक स्तर कोई भेद नहीं है, यही वो अवस्था है जिसमें मनुष्य अपने महात्मा रूप को पाता है तथा उसका जीवन काल के प्रत्येक खंड में मनुष्य -जाति को अपने उत्थान कि ओर अग्रसर करने में मददगार सिद्ध होगा |
Best stop for human's life journey
It is important to understand the way in which human beings see their own growth or decline in the stage at which the stage of human civilization is at present.
Today, almost every person in the society wants to get every material wealth that he does not have and then tries to get more from him, it is a natural quality of the person and a lively form of his creativity. But the important thing is that at what cost is the person trying to get the material wealth.
Today, under every aspect of the society like social, economic, political, religious and journalism, etc, the basic goal of most people to be dynamic is to fulfill their desires, even when we see the natural quality of the person but when the person wishes If we look at the wishes of another person or countless people against the wishes of others to fulfill them, and sometimes do not even get rid of them, then what shall we call this form of man? Developing or declining.
We are aware of the eternal truth of life. The distinction between humans is only on the physical level, but there is no difference from the spiritual point of view. In humans everywhere we see the expansion of the same consciousness. In humans, this distinction is due to his greed, jealousy, selfish nature, superiority, attachment and untruth etc. Most of our lives today are aimed at achieving material wealth rather than presenting our life as the best form of human life.
Ultimately you will agree with me that when a person sees the expansion of the same consciousness in all human beings through his experience and there is a difference, then it is only on the physical level in humans, otherwise there is no difference on the spiritual level, that is the state in which man attains his Mahatma form and in every segment of his life, other men will take inspiration for his upliftment.
Very well said, absolutely right
ReplyDeleteIt's really Commendable mama ji ✨
ReplyDeleteYes you are right about the fact of social society
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteNice
ReplyDelete