जीवन के परिप्रेक्ष में अनुकूल और प्रतिकूल परिस्थितयों का महत्त्व, प्रथम भाग
अगर हम अपने जीवन की सभी अनुकूल और प्रतिकूल परिस्थितियों पर मंथन करें तो बोध होगा की सभी एक दुसरे की पूरक और हमारे व्यक्तित्व को सुद्ढ़ तथा प्रभावशाली ढंग से रूपांतरित करती है | हम अपने जीवन की इन परिस्थितियों को प्रकाश और अंधकार के समानंतर् देख सकते हैं, जैसे हम प्रकाश में किसी भी वास्तु विशेष को अपनी द्रष्टी से देखने पर उसके मूल रूप को समझ सकते हैं परन्तु उसी वास्तु को अंधकार में देखे तो शायद ही पूर्णतः समझ सकें, यहां हम देखते हैं कि अंधकार के होने पर प्रकाश का महत्त्व प्रखर रूप से सामने आया है |
इस बात को हम इस उदाहरण से पूर्णतः समझ सकते हैं, जब हम वायु के बहने की ही दिशा में चलते हैं तो हम सहजता से चलते हैं लेकिन हम अपने सामने से आ रही वायु की दिशा में चलते हैं तो हमें चलने में अपनी अत्यधिक ऊर्जा का प्रयोग करते हैं जिसमें हमारा प्रयास प्रखरता से सामने आ रहा है |
अंततः निष्कर्ष यही निकलता है कि हमारे जीवन की सभी अनुकूल और प्रतिकूल परिस्थितियां हमारे व्यक्तित्व को प्रखर रूप से सामने लाती हैं और हम इनको सहज रूप में स्वीकार करें |
Importance of favorable and unfavorable mood from the perspective of life
If we churn on all the favorable and unfavorable conditions of our life, then one will realize that all of them complement each other and transform our personality in a strong and effective manner. We can see these situations in our life as parallel to light and darkness, like We can understand the basic form of any particular object from its sight in light, but if we see the same architecture in darkness, then we can hardly understand it fully, here we see that the importance of light in front of darkness is clearly exposed Has come
We can understand this completely by this example, when we walk in the direction of the flow of air, we walk easily but if we walk in the direction of the air coming from us, then we have to move our excessive energy Let's experiment in which our effort is coming out with vigor.
Ultimately, the conclusion is that all the favorable and unfavorable conditions of our life bring our personality to the fore and we should accept them in a natural way.
Bahut sunder
ReplyDeleteNivr
ReplyDeleteNice post real life times
ReplyDeleteBahot badiya sir ji..
ReplyDelete