आदर्श समाज की धुरी पर एक दृष्टांत

आज मैं समाज के जिस अंग पर रोशनी डाल रहा हूँ, प्रासांगिक ही होगा कि हम  पहले  " धुरी " शब्द पर विचार कर लें तदुपरांत ही विषय की गंभीरता को समझें | आज अपने दैनिक जीवन में हम लगभग प्रत्येक मशीन  को चलाने के लिए व्हील या जिसे पहियाँ कहते हैं का प्रयोग करते हैं | बात चाहें यातायात के साधन (बस ,कार ,रेल ,मोटरसाइकिल, हवाई जहाज ,अंतरिक्ष यान , साइकिल , बैलगाड़ी इत्यादि ), किसी भी कम्पनी में वस्तुएं निर्माण हेतु प्रयुक्त मशीनों या  बिजली निर्माण में प्रयुक्त टरबाइन तथा अन्य मशीने इत्यादि,  की हो हम वहां व्हील के प्रयोग द्वारा इन सभी मशीनों को चलता हुआ देखते हैं और इस व्हील के केंद्र को हम " धुरी " कहते हैं | अगर हम बात अपने सौरमंडल की करें तो जिस केंद्र पर सूर्य और अन्य गृह घूम रहे हैं उस केंद्र को हम " धुरी " ही कहते हैं | 

उपरोक्त तथ्यों की रोशनी में यह बात तो स्वतः ही स्पष्ट हो जाती है कि व्हील की " धुरी " का उचित ढंग से प्रयोग नहीं होने पर सभी मशीनों की उत्कृष्टतम कार्यकुशलता नहीं मिल सकेगी | इस प्रकार हम अपने चलायमान भौतिक जगत में धुरी को एक आधार के रूप में देखते हैं, जिसके नहीं होने पर इस जगत की सहज सकारात्मक गतशीलता पर विराम लगना स्वाभाविक ही है | 

मेरा यह कहना निराधार नहीं होगा कि हमारे समाज की धुरी " परिवार " ही  है, जिसके उत्कृष्टतम होने पर ही हम अपने समाज की आदर्श अवस्था को प्राप्त कर सकते हैं | यह समझना हमारे लिए सहज ही होगा कि परिवार में  हमारे आज के बच्चे ही कल के समाज में सभी क्षेत्रों का नियंत्रण संभालेंगे | 

अंततः निष्कर्ष यही निकलता हैं कि परिवार के सुचारु ढंग से  चलने पर ही सर्वोत्तम समाज को प्राप्त करने की दिशा में गतिशील हो सकते हैं, अन्यथा समाज में हमारी सुधार की प्रक्रिया ऐसी ही होगी जैसे किसी आलीशान इमारत को बनाने का प्रयास तो करें परन्तु उस इमारत की नींव को मजबूत नहीं बनाएं |     
  



An illustration on the axis of ideal society


Today, the part of the society that I am throwing light on, it would be relevant that we first consider the word "axis" and then only understand the seriousness of the subject. Today, in our daily life, we use wheel or wheel called to run almost every machine. Regardless of the means of transport (bus, car, rail, motorcycle, airplane, spacecraft, bicycle, bullock cart etc.), machines used to manufacture goods in any company or turbines and other machines used in power generation, etc. .In any company, the machines used to manufacture things or the turbines and other machines used in the manufacture of electricity, etc., we see all these machines moving using the wheel and we call the center of this wheel as "axis". If we talk about our solar system, then the center on which the Sun and other planet are rotating is called "axis".
In the light of the above facts, it is automatically clear that if the wheel's "axle" is not used properly, the best efficiency of all machines will not be achieved. In this way, we see the axis as a basis in our moving physical world, which is not natural, it is natural to stop the innate positive dynamics of this world.

I would not be baseless to say that the axis of our society is "family", only on whose excellence we can achieve the ideal state of our society. It would be easy for us to understand that only our children in the family will take control of all areas in tomorrow's society. 

Ultimately, the conclusion is that we can be dynamic towards achieving the best society only when the family is running smoothly, otherwise our process of improvement in society will be the same as if we try to build a luxurious building but that building Do not make the foundation strong


 

Comments

  1. The French version has its own advantages, nonetheless, such as utilization of} th e La Partage rule. Basically, that is the rule that permits the players to use the even cash guess. Essentially, what this means is that players who select to 카지노 사이트 play with this rule will get half of the amount they guess if the ball falls within the pocket with the zero. If the ball lands on either the 0 or 00, the home routinely wins. This means it's within the players best curiosity to play European roulette.

    ReplyDelete

Post a Comment

Read Our Best Content

क्या हमारे देश की राजनीति पतनोमुखी हो चुकी है

कोरोना महामारी के प्राणघातक हमले से अपने तथा अपने परिजनों की स्वयं सुरक्षा करें (Protect yourself and your family from the fatal attacks of the corona epidemic)

सामाजिक परिवेश में वैराग्य की उपयोगिता

अवचेतन मन है, हमारे उज्जवल भविष्य का आधार

पाब्लो और ब्रूनो के जीवन दर्शन में निहित अमूल्य विचार पर एक दृष्टांत

जीवन का शाश्वत तत्व और इसको प्राप्त करने का मार्ग

वर्तमान समय में श्रीमद्भगवत्गीता के कर्मयोग सिद्धांत की उपयोगिता (The utility of the Karmayoga principle of Srimad Bhagavat Gita in the present day)

हमारे जीवन में सफलता का वास्तविक आधार The real basis of success in our life

प्रत्येक व्यक्ति शरीररूपी भौतिक रथ पर सवार है (Everyone rides a physical chariot )