मनुष्य जीवन 'पथ -प्रदर्शक' के रूप में

हम लगभग हर मार्ग पर प्रकाश स्तंभ को देखते हैं, जहाँ अंधकार होने पर प्रकाश की रोशनी में हम अपने मार्ग को सहज ही देख पाते हैं।  जिस प्रकार एक प्रकाश स्तंभ मुसाफिर को अपने गंतव्य तक पहुँचने मे मदद करता है, उसी तरह एक व्यक्ति का जीवन-दर्शन भी समाज को युग युगांतर तक मानवता के उत्थान हेतु मार्ग प्रशस्त करता है, जब उस व्यक्ति का सम्पूर्ण जीवन  समष्टि भाव से ओत -प्रोत हो |  समष्टि भाव को हम सूर्य के जीवन चक्र द्वारा भी सटीकता से समझ सकते हैं, सूर्य अपनी गति के क्रमानुसार सम्पूर्ण गोचर जगत को अपनी ऊष्मा तथा रोशनी बिना किसी भेद -भाव के सर्वत्र सामान रूप से प्रदान करता है | 
अगर हम मानव जीवन के इतिहास में महापुरुषों के जीवन दर्शन को देखें तो हमें उनके चिंतन -मनन में समष्टि भाव ही दिखेगा | समष्टि भाव से ओत -प्रोत मानव चेतना ने सर्वदा अन्य मनुष्यों के सुख -दुःख, आशा -निराशा, प्रसन्नता -अप्रसन्नता, हंशना -रोना  इत्यादि को अपना ही माना है, या इसे ऐसे भी कह सकते हैं जैसे अन्य पुरुष रोता है तो ये दुखी होते हैं, अन्य पुरुष खुश होता है तो ये भी प्रसन्न होते | 
मनुष्य में समष्टि भाव के इस बौद्ध के कारण ही उस मनुष्य का जीवन दर्शन समाज में उत्कृष्ट मनुष्य जीवन का दृष्टांत बनता है जो सर्वदा प्रकाश स्तम्भ के सामान मनुष्य जाति के जीवन पथ को प्रकाशित करता है | 
 





Human life as a 'guide'


We see the lighthouse on almost every route, where in the light of darkness, we can see our path easily. Just as a lighthouse helps a traveler reach his destination, similarly a person's philosophy of life also paves the way for the upliftment of humanity through the ages, when that person's entire life is filled with the worldly sense - Be happy We can also understand the social sentiment accurately by the life cycle of the Sun, the Sun provides its heat and light to all the visible world in the order of its motion, without any discrimination.

If we look at the life philosophy of great men in the history of human life, then we will only see the collective sentiment in their thinking. Fueled by the collective sense, human consciousness has always considered the happiness of other human beings - sorrow, hope - despair, happiness - unhappiness, laughing - cry, etc., or it can be said as if other men cry if they are sad. They are happy, if other men are happy.

It is due to this Buddhism of the collective sense of man that the philosophy of life of that man becomes the parable of excellent human life in the society, which will always illuminate the life path of mankind like a pillar of light.



























Comments

Post a Comment

Read Our Best Content

क्या हमारे देश की राजनीति पतनोमुखी हो चुकी है

कोरोना महामारी के प्राणघातक हमले से अपने तथा अपने परिजनों की स्वयं सुरक्षा करें (Protect yourself and your family from the fatal attacks of the corona epidemic)

सामाजिक परिवेश में वैराग्य की उपयोगिता

अवचेतन मन है, हमारे उज्जवल भविष्य का आधार

पाब्लो और ब्रूनो के जीवन दर्शन में निहित अमूल्य विचार पर एक दृष्टांत

जीवन का शाश्वत तत्व और इसको प्राप्त करने का मार्ग

वर्तमान समय में श्रीमद्भगवत्गीता के कर्मयोग सिद्धांत की उपयोगिता (The utility of the Karmayoga principle of Srimad Bhagavat Gita in the present day)

हमारे जीवन में सफलता का वास्तविक आधार The real basis of success in our life

प्रत्येक व्यक्ति शरीररूपी भौतिक रथ पर सवार है (Everyone rides a physical chariot )