हम अपने जीवन को समय की गति के साथ कैसे गतिशील करें
अगर हम अपने जीवन लक्ष्य पर विचार करें तो पाएंगे कि अधिकतर हम आत्म -संतुष्टि , परम- आनंद, अतुलनीय सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि इत्यादि को प्राप्त करना मुख्य तौर पर होता है |
हम अपने जीवन लक्ष्यों को प्राप्त करने का आधार अपनी इंद्रियों द्वारा चयनित मार्ग को बनाते हैं जो अधिकांशतः भौतिक सम्पदा को प्राप्त करना होता है, यहां हम स्पष्ट्तः ही देख सकते हैं कि अगर हमारी भौतिक सम्पदा क्षीण होती है तो जीवन लक्ष्य भी अक्षुण नहीं रह सकेगा |
यहां पर प्रासांगिक होगा कि हम अपने जीवन लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु ऐसे मार्ग के विषय में विचार करें जो हमारे लक्ष्य को अक्षुणता प्रदान कर इसे समय की सीमा के पार हर देश काल में जीवन्तता प्रदान कर समाज में एक प्रेरणास्रोत उदाहरण बन सके |
अगर हम अपने जीवन लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु अपना मार्ग भौतिक सम्पदा को प्राप्त कर स्वयं के हित के साथ-साथ मानव -मात्र के हित के विषय में भी सोचते हैं तो हमारी भौतिक सम्पदा में कमी आने पर भी हमारा जीवन लक्ष्य अक्षुण रह सकेगा बल्कि उसमे तीव्र गति से वृद्धि ही होगी और भौतिक सम्पदा में आई कमी एक प्रकार से निवेश का रूप होगा |
उपरोक्त तथ्यों के समर्थन हेतु हम महात्मा गौतम बुद्ध, सम्राट अशोक महान तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी इत्यादि के जीवन यात्रा पर विचार करें तो यह निष्कर्ष स्पष्तः उजागर होता है कि अगर हमारे जीवन की खुशी का आधार समाज हित में निहित हो तो हमारे जीवन लक्ष्य अक्षुण रह सकेंगे |
जीवन दर्शन लाइफ के अंतर्गत जीवन के अन्य प्रेरणात्मक अनभवों से अवगत होने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :-
How do we speed up our life goals with the pace of time
If we consider our life goals, we will find that most of us achieve self-satisfaction, supreme bliss, increase in incomparable social prestige, etc.
We form the path selected by our senses to achieve our life goals, which is mostly to achieve material wealth, here we can clearly see that if our material wealth is eroded then even life goals will not remain intact. |
It will be relevant here that we should think about such a path to achieve our life goals, which can provide an inspiration to our goal and make it live in every country beyond the time limit and become an inspiring example in society.
If we think about our own path to achieve our life goals by achieving material wealth, along with self-interest as well as human interest, then our life goals will remain intact even if our material wealth declines. There will be a rapid growth in it and the decrease in physical wealth will be a form of investment.
If we consider the life journey of Mahatma Gautam Buddha, Emperor Ashoka the Great and Father of the Nation Mahatma Gandhi etc. to support the above facts, then this conclusion is clearly revealed that if the basis of happiness of our life lies in the social interest then our life goals remain intact. Will be able to
To become aware of other inspiring experiences of life under Jeevan Darshan Life, click on the link given below: -
सही बात है..
ReplyDeleteAti sundar
ReplyDeleteKatu satya
ReplyDelete