जीवन के परिप्रेक्ष में अनुकूल और प्रतिकूल परिस्थितयों का महत्त्व, द्वितीय भाग
हम अगर विचार करें तो पाएंगे कि संसार में प्रत्येक वस्तु विशेष का महत्व है और कभी कभी तो एक का गुण किसी दूसरे के कारण अविश्वसनीय ढंग से उभर कर आता है, हम इस बात को कुछ इस तरह समझ सकते हैं जैसे अंधेर के कारण उजाले का महत्व बढ़ जाता है तथा दुःख के कारण सुख का इत्यादि |
उपरोक्त कथन पर मंथन करें तो हम इसको जीवन की चिरस्थायी दशा के रूप में देख पाएंगे | अपने स्वाभाव के अनुकूल परिस्थिति होने पर हम किसी भी कार्य को जिस कुशलता से कर लेते हैं क्या प्रतिकूल परिस्थति में भी उसी कुशलता से उस कार्य को पूरा कर पाते हैं, या हमारे कुशलता के स्तर में परिवर्नात आता हैं, यह जानना हमारे लिए अतिविशिष्ट होगा।
लगभग आप सभी मेरी इस बात से सहमत होंगे कि अगर हम प्रतिकूल परिस्थिति में किसी कार्य को अपने उद्धेश्य को प्राप्त करने हेतु करते हैं तो हमारे समक्ष एक ऐसा अवसर आता है जब हम अपने मनोरथ को प्राप्त करने हेतु प्रतिकूल परिस्थितिओं को भी अपने अनुकूल बदलने में अपनी क्षमताओं का संपूर्ण प्रयोग करते हैं, जबकि अनुकूल परिस्थिति में हम अपनी क्षमताओं का कोई विशेष प्रयोग नही करते। यह कुछ ऐसा ही होगा जैसे भोजन करने से पहले हम भोजन पकाने के लिए बाजार से आटा, दाल, सब्जी इत्यादि लेकर आये फिर उचित रीति से स्वास्थ्य वर्धक भोजन पकाएं, यहाँ पर हम देखते हैं कि हमारी क्षमताओं को विकसित होने का एक अवसर मिल रहा है जबकि दूसरी तरफ हमारे समक्ष पका हुआ भोजन आता है और हम भोजन ग्रहण करते हैं तो हमारे समक्ष करने को कोई विशेष काम नही रह जाता।
अंततः निष्कर्ष यही निकलता है कि हमारे जीवन में प्रतिकूल परिस्थितियां भी एक ऐसा अवसर लाती हैं जब हमारे व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है और हमें इसको सहज भाव से लेना चाहिएं।
Importance of favorable and unfavorable circumstances from the perspective of life, second part
If we consider it, we will find that every object in the world is of special importance and sometimes if the quality of one person emerges unbelievably due to another, we can understand this in some way like light due to darkness. Importance increases and happiness due to sorrow etc.
If you churn on the above statement, we will be able to see it as a permanent state of life. It would be very special for us to know the skill with which we can do any task in the situation favorable to our nature, whether we are able to complete the work with the same skill in adverse conditions, or our level of skill changes .
Almost all of you will agree with me that if we do some work in an adverse situation to achieve our objective then there is an occasion when we can change our adverse circumstances to suit our desire. We make full use of our abilities, while in favorable circumstances we do not make any special use of our abilities. It will be something like that before taking food, we brought flour, pulses, vegetables etc. from the market to cook food, then cook healthy food properly, here we see an opportunity to develop our capabilities. Whereas on the other side, cooked food comes in front of us and if we accept food, then there is no special work to do before us.
Ultimately the conclusion is that adverse situations in our life also bring an occasion when our personality is fully developed and we should take it with ease.
Nice
ReplyDelete