Ads





हम सभी इस बात से सहमत होंगे कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी हैं और अपनी दिन -प्रतिदिन की लगभग सभी  आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समाज पर निर्भर है | मनुष्य अपने जीवन के प्रत्येक कालक्रम में अपनी आवश्यकताओं को  प्राप्त करने के बदले स्वरुप अथार्त विनिमय के माध्यम के रूप में कभी वस्तु तो कभी किसी कीमती धातु और अब सांकेतिक मुद्रा के रूप में कागजी मुद्रा तथा धातु से बने सिक्कों का उपयोग कर रहा है |  
उपरोक्त तथ्यों के उल्लेख द्वारा हम जिस नित्य तत्व को देख रहे हैं वह मनुष्य का अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के उपरांत किसी वस्तु या धातु को विनिमय के माध्यम के रूप में देना है  | 
 यह भी स्वतः स्पष्ट है कि हम अपनी आवश्यकताओं तथा इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपनी कार्य कुशलता अनुसार किसी आर्थिक गति -विधि में संलिप्त होते हैं | इस प्रकार हम यह कह सकते हैं कि अगर हम किसी  आर्थिक कार्य को  पूरा करेंगे तभी हम अपने जीवन की सभी आवश्यकताओं तथा इच्छाओं पूरा कर पाएंगे अन्यथा हमें अपने जीवन की जरूरी आवश्यकताओं तथा इच्छाओं के आभाव में ही जीना होगा | 
इन तथ्यों के समकक्ष उदाहरण स्वरुप हम एक आम के पेड़ को देखेँ तो हमें एक विपरीत दर्शन ही दिखेगा, जैसे आम खाने की इच्छा होने पर हम आम के पेड़ से आम को तोड़कर अनगिनत बार अपनी इच्छा को पूरा कर सकते हैं | यहां पर यह विचारणीय होगा कि आरम्भ में उर्वर भूमी में आम के बीज को रोपित तथा सींचित कर उसका उचित देखभाल करने के उपरांत, हम एक निश्चित समयावधि उपरांत उस आम के पेड़  को देखते हैं  जिससे हम लगातर वर्षों तक आम का फल प्राप्त कर सकते हैं  | 
हम आम का पेड़ के दर्शन द्वारा यह कल्पना कर सकते हैं कि एक ऐसा पेड़ लगाएं जिससे हमें वर्षों तक पैसे अतार्थ मुद्रा मिलती रहे, जिससे हम अपने जीवन की सभी जरूरतों को पूरा कर सकें | पैसे का पेड़ लगने के उपरांत हमारे समक्ष एक ऐसी अवस्था होगी जब हमें अपने जीवन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किसी कार्य को पूरा करने की बाध्यता नहीं होगी | 
अंततः प्रश्न उठता है कि वास्तविक जीवन में क्या ऐसा बीज है जिससे हम एक ऐसे पेड़ को उगा सकें जिससे अनगिनत बार हम पैसे को तोड़कर अपने जीवन सभी इच्छओं को पूरा कर सकें, तो मेरा कहना है, हाँ ऐसा बीज है और वह एक मात्र बीज जिसका नाम निवेश है | अतः निवेश ही वह बीज है, जिसको हम अपनी आय में से बचत के माध्यम द्वारा प्राप्त कर एक पैसे का पेड़ लगा सकते हैं | 






Lets plant money tree, first part

All of us would agree that humans are social animals and depend on society to fulfill almost all their needs every day. Man has been using paper currency and coins made of metal in some form of exchange, sometimes some precious metal and now as a symbolic currency in exchange for getting his needs in every chronology of his life.
By mentioning the above facts, the routine element which we are looking at is to provide an object or metal as a medium of exchange after the human being fulfills his needs.
It is also self-evident that in order to fulfill our needs and desires, we engage in any economic activity according to our efficiency. In this way, we can say that if we fulfill any economic work, then only we will be able to fulfill all the needs and desires of our life, otherwise we will have to live in the absence of the essential needs and desires of our life.
As an example of these facts, if we look at a mango tree, then we will see an opposite view, that if we want to eat mango, we can fulfill our desire by breaking mango from mango tree countless times. It would be pertinent here that after planting and irrigating mango seeds in fertile land in the beginning and after taking proper care of it, after a certain period of time we see that mango tree from which we can get mango fruit for continuous years. |
We can imagine by seeing the mango tree, to plant a tree from which we can get money and money for years, so that we can fulfill all the needs of our life. After planting the money tree, we will have a situation when we are not obliged to complete any task to fulfill the needs of our life.
Ultimately, the question arises as to whether there is such a seed in real life that we can grow a tree from which we can break our money and fulfill all the desires of our life, so I say, yes there is such a seed and that is the only seed Whose name is investment. Therefore, investment is the seed, which we can get from our income through savings through planting a money tree.



























 
आओ रुपए 

4 comments:

 
JEEVAN DARSHAN © 2013. All Rights Reserved. Powered by Blogger
Top