Ads

मैंने अपने पिछले ब्लॉग में पैसे का पेड़ लगाने हेतु निवेश रूपी बीज का उल्लेख किया था, जिसको उर्वर भूमि में रोपित कर हम पैसे का पेड़ लगा सकते हैं | अब प्रासंगिक ही होगा कि हम निवेश रूपी बीज को रोपित करने की प्रक्रिया पर रोशनी डालें |  
यहाँ पर हम एक बीज से पौधा बनने तथा फिर उसके पेड़ बन कर समाज के लिए  किस प्रकार उपयोगी सिद्ध होता है के सामानांतर ही निवेश रूपी बीज को भी एक पौधा तथा पेड़ के रूप में मनुष्य की संभव तथा असंभव इच्छाओं जो पैसे से पूरी हो सकती हैं को फलीभूत करते स्पष्ट तौर पर देख सकते हैं | 
अगर हम फल के रूप में आम को प्राप्त करना चाहतें हैं तो पहले हम आम का उत्तम बीज प्राप्त कर उस बीज को उपजाऊ जमीन में खाद मिलाने के बाद रोपित तथा जल द्वारा सिंचित कर उस स्थान की उचित देखभाल कर फिर एक निश्चित समयावधि उपरांत हमें उस स्थान पर आम का पौधा उगा हुआ दिखेगा, यहाँ पर हमें इस पौधे को प्रतिकूल परिस्थितियों से बचाते हुए पेड़ बनने तक उचित देखभाल करनी होगी और जब एक बार यह  आम का पौधा एक आम के पेड़ के रूप में अपने विकास की सर्वोत्तम अवस्था को प्राप्त कर लेता है तो  सैकड़ों वर्ष तक हमें फल के रूप में आम प्रदान करता रहेगा, यही नहीं यह पेड़ पृथ्वी पर वायुमंडलीय सामंजस्य रखते हुए समाज के लिए  स्वास्थ्य सम्बन्धी, धार्मिक अनुष्ठान सम्बन्धी जैसे इत्यादी कई रूपों में भी लाभकारी होगा |  
अब हम बात निवेश रूपी बीज को रोपित करने की करें तो सर्वप्रथम हमें अपनी आय में से कम से कम भाग  खर्च  कर अधिक से अधिक भाग को बचा कर निवेश के भाग को एक कुशल आर्थिक दृष्टी में संलिप्त होते हुए समाज में उपलब्ध आर्थिक गतिविधि में लगाना होगा | आज समाज में हम आर्थिक गतिविधि के रूप में कई माध्यमों को देखते हैं जैसे शेयर मार्किट, कोमोडिटी मार्किट, फ्यूचर एंड ऑप्शन मार्किट, करेंसी मार्किट  म्यूच्यूअल फंड, फिक्सड डिपाजिट, रियल एस्टेट, बैंक डिपाजिट की कई स्कीम, गोल्ड इत्यादी | जब हम आर्थिक दृष्टी से कुशलता की बात करते हैं तो हमारा मुख्य ध्येय यह होता है की हम अपनी बचत को ऐसे आर्थिक पार्ट में लगाएं जहाँ हमारी निवेशित राशि में वृद्धि दर महंगाई की वृद्धि दर से अधिक हो | 
अंततः निष्कर्ष यही है कि हम उपरोक्त आर्थिक कुशलता से अपनी बचत को निवेश करते हैं तो एक ऐसा समय  निश्चित ही आएगा जब हमारी निवेशित राशि से आने वाली ब्याज की राशि हमारे जीवन की सभी आवश्यकताओं को पूरा कर सकने में सक्षम होगी और हमारा निवेश एक ऐसे पेड़ के रूप में  परिवर्तित हो चूका होगा जब हमें अपनी जरूरतों पूरा करने के लिए किसी कार्य को करने की बाध्यता नहीं होगी |






Lets plant money tree, second part

In my previous blog, I mentioned the seed of investment for planting money tree, which can be planted in fertile land and we can plant money tree. It will be relevant now that we throw light on the process of planting seeds of investment.
Here, how can we prove to be useful for the society by becoming a plant from a seed and then by making its tree, as well as the investment of seed as a plant and tree as well as possible and impossible desires of man, which can be fulfilled with money. Can be clearly seen flourishing.

If we want to get mangoes in the form of fruits, then we first get the best mango seeds, after adding fertilizer to that fertile ground, after transplanting and irrigating with water, taking proper care of that place then after a certain period of time we should The mango plant will appear to be grown at the place, here we have to take proper care of this plant till it becomes a tree while protecting it from adverse conditions and once it grows If the plant attains its best state of development as a mango tree, then mango will continue to provide us with fruits for hundreds of years, not only this tree keeping the atmospheric harmony on the earth, health related, religious rituals for the society Related forms will be beneficial in many forms.
Now, if we talk about planting seeds, first of all we should spend at least part of our income and save the maximum part and invest part of the investment in the economic activity available in the society by engaging in an efficient economic point of view. Would be Today in society, we see many mediums as economic activity such as share market, commodity market, future and option market, currency market mutual fund, Many schemes of fixed deposits, real estate, bank deposits, gold etc. When we talk about efficiency from the economic point of view, our main aim is that we should put our savings in such an economic part where the growth rate in our invested amount is more than the growth rate of inflation.
Ultimately the conclusion is that if we invest our savings with the above economic efficiency, then a certain time will come when the amount of interest coming from our invested amount will be able to meet all the requirements of our life and our investment is such It will be transformed into a tree when we are not obliged to do any work to fulfill our needs.




1 comments:

 
JEEVAN DARSHAN © 2013. All Rights Reserved. Powered by Blogger
Top